KKK Tweet On Yaar Ka Sataya Hua Hai: शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला गाना रिलीज हो चुका है. बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट बनने से लेकर सलमान खान की हीरोइन बनने तक, शहनाज गिल के करियर में बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब शहनाज पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक वीडियो सॉन्ग में नजर आई हैं. हालांकि केआरके को उनका ये सॉन्ग कुछ खास पसंद नहीं आया. साथ ही केआरके ने नवाजुद्दीन और उनकी केमिस्ट्री पर भी सवाल उठा दिए.


केआरके ने उड़ाया शहनाज और नवाजुद्दीन का मजाक
केआरके वैसे तो हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर कमेंट करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनके निशाने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल हैं. केआरके ने एक्टर्स के न्यू वीडियो सॉन्ग पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया, 'आज मैंने सड़ेला नवाजुद्दीन और शहनाज गिल का सॉन्ग देखा. हे भगवान ये भयानक था. नवाज डांस कर रहे हैं और शहनाज बिचारी एक्ट्रेस कम और छिछोरी ज्यादा लगती है. ये लड़की बिल्कुल एक्टिंग नहीं जानती.'






फैन ने कमाल आर खान को किया ट्रोल
कमाल आर खान के इस ट्वीट पर उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. नवाज और शहनाज के फैंस ने कमाल आर खान को खूब लताड़ लगाई. एक फैन ने इसपर कमेंट किया, 'सर, आप नामचीन और टैलेंटेड लोगों को सड़ेला और काला-पीला और डबल ढोलकी बोलते हो...आप अपने चेहरे और टैलेंट के बारे में भी कुछ बताइए...दूसरो की कामयाबियां आप देख नहीं पाते.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'क्या तुम पागल हो?? ये सक्सेसफुली नंबर 1 पर चल रहा है और वो भी विश्व स्तर पर.. हमेशा आप दूसरों की बुराई करते हैं...शहनाज की एक्टिंग शानदार थी...कृपया पहले अपनी फिल्में देखें...' इसके अलावा भी कमाल आर खान के खिलाफ कई लोगों ने कमेंट्स किए.





यह भी पढ़ें: Viral Video: इस लड़के का डांस देखकर नोरा फतेही के भी छूट जाएंगे पसीने, कमर और मूव्स देखकर चकराया लोगों का दिमाग