एक्टर कमाल खान को हुआ स्टमक कैंसर, ट्वीट कर कहा- अब 1-2 साल ही जी पाउंगा
ABP News Bureau | 03 Apr 2018 09:20 PM (IST)
करीब एक महीने पहले खबर आई थी कि एक्टर इरफान खान न्यूरोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उनकी तबीयत को लेकर आई इस खबर ने बॉलीवुड को सकते में डाल दिया था. वहीं अब एक और बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
नई दिल्ली: करीब एक महीने पहले खबर आई थी कि एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उनकी तबीयत को लेकर आई इस खबर ने बॉलीवुड को सकते में डाल दिया था. वहीं अब एक और बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक्टर कमाल राशिद खान स्टमक कैंसर से ग्रस्त हैं और इस वक्त वो इस कैंसर की थर्ड स्टेज पर हैं. केरके बॉक्स ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें एक प्रेस नोट को अटैच किया गया है. इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ को एक साथ प्रमोट करेंगे शाहरुख, सलमान और आमिर खान ट्वीट में अटैच प्रेस नोट में लिखा है, ''अब ये कन्फर्म हो चुका है कि मुझे पेट का कैंसर है जो अपनी तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका है. जहां तक मुझे लगता है मैं शायद 1 या दो साल और जी पाउंगा. अब मैं किसी का फोन नहीं उठाउंगा, मैं किसी को ये जताने का मौका नहीं देना चाहता कि मैं अब बहुत जल्द इस दुनिया से चला जाउंगा. न ही मुझे एक दो दिन के लिए किसी की हमदर्दी चाहिए. मैं उनका सम्मान करूंगा जो मुझे अभी भी गालियां देंगे, नफरत करेंगे. मैं केवल अपनी दो इच्छाओँ को लेकर दुखी हूं, पहली तो ये कि मैं बतौर निर्माता एक ए ग्रेड फिल्म बनाना चाहता था. दूसरी इच्छा ये है कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहता था या फिर उनके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता था. लेकिन अफसोस अब ये दोनों ही इच्छाएं मेरे साथ हमेशा के लिए मर जाएंगी. अब मैं बाकी बचा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं. आप सभी को प्यार, फिर चाहे आप मुझसे नफरत करें या प्यार. केआरके .'' आपको बता दें कि केआरके अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल इस खबर को लेकर केआरके से संपर्क नहीं हो सका है इसलिए इस खबर की पुष्टी कर पाना जरा मुश्किल है.