KRK On Sara Ali Khan And Shehnaaz Gill: पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का टॉक शो 'देसी वाइब्स' (Desi Vibes) काफी चर्चा में रहता है. इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए अक्सर आते रहते हैं. हाल ही में शहनाज गिल के इस टॉक शो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) मेहमान बनकर पहुंचीं. दोनों ने शो में जमकर मस्ती की. अब खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने सारा और शहनाज को लेकर बहुत घटिया बात की है. उनका विवादित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


केआरके ने किया घटिया ट्वीट


कमाल आर खान उर्फ  केआरके ने सारा अली खान और शहनाज गिल के एपिसोड को लेकर बहुत घटिया ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'सारा अली खान के साथ शहनाज गिल का शो बहुत मजेदार है. दोनों लड़कियां बेड को लेकर बहुत ऑब्सेस्ड हैं क्योंकि दोनों पूरे वीडियो में सिर्फ बेड के बारे में बात कर रही हैं. हो सकता है कि दोनों शूट के बाद बेड पर चले गए हों.'




विवादों में रह चुके हैं केआरके


मालूम हो कि केआरके कई बार बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. इसके चलते उन्हें कुछ दिन जेल में भी बिताना पड़ चुका है. जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने ऐसे ट्वीट करने बंद कर दिए थे, लेकिन कुछ समय से उन्होंने फिर से एक्टर्स और एक्ट्रेस को टारगेट करना शुरू कर दिया है.


शहनाज और सारा की फिल्में


गौरतलब है कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म गैसलाइट हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है. इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-Natasha Dalal Pregnant: क्या वरुण धवन बनने वाले हैं पिता? एक्टर की वाइफ नताशा के इस वीडियो से शुरू हुई प्रेग्नेंसी की चर्चा