Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति और फेमस बिजनेस संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में हुआ था. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया. संजय ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में कोई भी उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा है. अब संजय की खास दोस्त कल्याणी साहा ने उनके लिए एक भावुक नोट शेयर किया.

उसे हर काम में बेस्ट होना था

'फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स' एक्ट्रेस कल्याणी साहा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने संजय कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा. कल्याणी ने लिखा कि, ‘संजय और मेरी दोस्ती सालों पुरानी है. उसे मेरा सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट करना अच्छा नहीं लगता था. संजय ने जो भी काम किया, उसके प्रति उसकी लगन और जुनून देखने लायक होता था. उसे जो भी काम करना था, उसमें बेस्ट होना था. चाहे वो पोलो हो या अपने पिता के बिजनेस की बागडोर संभालना.

संजय बच्चों के लिए जीना चाहता था

कल्याणी ने आगे लिखा कि, उसकी शादी प्रिया से हुई, जो एक बुद्धिमान महिला है. वो उसकी हर राय मानता था. अपने हर भाषण के दूसरे वाक्य में वो प्रिया का नाम लिया करता था. क्योंकि उसकी प्राथमिकता उसकी पत्नी और बच्चे थे. उसने मुझे बताया था कि वो अजारियस के लिए सबसे योग्य पिता बनना चाहता है और उसे कम से कम 100 साल जीना था.’

इंग्लैंड में हुआ था संजय का निधन

बता दें कि 12 जून को संजय का इंग्लैंड में निधन हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इस खबर को सुनते ही करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर तुरंत अपने पति सैफ अली खान के साथ उनके घर पहुंची थी. करिश्मा और संजय का तलाक कई साल पहले हो गया था. लेकिन बच्चों की वजह से दोनों अक्सर मिलते रहते थे.

ये भी पढ़ें -

डिनर डेट पर हुई स्पॉट कृति सेनन, बहन नूपुर के साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड