बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप संग शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और कपल ने अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने अलग होने का ऐलान साल 2013 में किया था. फिर साल 2015 में उनका तलाक हुआ. वहीं अब तलाक के कई साल बात कल्कि ने इसपर खुलकर बात की और कहा कि उन्हें किसी और के साथ देखना बहुत मुश्किल होता था.

Continues below advertisement

अनुराग कश्यप संग तलाक पर क्या बोलीं कल्कि?

कल्कि ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "जब मैं 13 साल की थी, तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया, और ये मेरे लिए बहुत बुरा एक्सपीरियंस था. वो एक-दूसरे के साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे. इसका असर मेरी लाइफ पर भी पड़ा और शायद इसलिए ही मेरा भी तलाक हुआ है."

Continues below advertisement

उन्हें किसी और के साथ देखना मुश्किल था

वहीं अनुराग कश्यप संग तलाक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, " हम दोनों के लिए तलाक के शुरुआती कुछ साल बिल्कुल भी आसान नहीं थे. लेकिन फिर एक वक्त पर हमें लगा कि हमें हमें एक-दूसरे की लाइफ से दूर ही रहना चाहिए. ये ही सही रहेगा. क्योंकि एक-दूसरे को किसी और के साथ देखना बहुत ज्यादा दुख देने वाली चीज थी.."

किस फिल्म से शुरू हुआ कल्कि का एक्टिंग सफर?

बात करें कल्कि कोचलिन के करियर की तो एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की ही फिल्म ‘देव डी’ से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो साल 2019 में फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया. वो ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से छाई रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें -

शाही महल से भी सुंदर है Nawazuddin Siddiqui का घर, फर्नीचर और सजावट देख भूल जाएंगे फाइव स्टार होटल