Kalki Koechlin Unknown Facts: 'देव डी' से पॉपुलैरिटी पाने वालीं एक्ट्रेस कल्कि कोच्लिन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. कल्कि 10 जनवरी 2023 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज के इस स्टोरी में हम आपको कल्कि के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. बता दें, फिल्म देव डी के लिए कल्कि को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. विदेशी लुक होने के कारण पहले अनुराग कश्यप उन्हें फिल्म में लेना नहीं चाहते थे. पर कल्कि का ऑडिशन देखते ही अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म में ले लिया. 


अनुराग कश्यप से शादी 
कल्कि अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक बार एली मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में कल्कि ने अपनी सेक्स लाइफ पर खुलासा करते हुए कहा था, "30 की उम्र के बाद सेक्स करना शानदार रहा. मैं अपनी शरीर को लेकर बहुत कम हिचकती हूं. मैं अब बेड पर ज्यादा ही स्वार्थी हो गई हूं". गौरतलब है कि फिल्म 'देव डी' की शूटिंग के दौरान कल्कि और अनुराग कश्यप एक-दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन 2 साल के अंदर ही दोनों का रिश्ता टूट गया. कल्कि यह भी खुलासा कर चुकी हैं कि 9 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया गया था. हालांकि तब उन्होंने ये बात किसी को बताई नहीं थी. 


बिन ब्याही बनीं बेटी की मां 
अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद कल्कि एक इजराइली मूल के पेंटर गाइ हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. वे उनके साथ लिव-इन में रहने लगीं और बिना शादी किए ही एक्ट्रेस ने साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया. बात करें करियर की तो कल्कि कोच्लिन येलो बूट्स', 'शैतान', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'शंघाई', 'एक थी डायन', 'ये जवानी है दीवानी', 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ', 'वेटिंग', 'अ डेथ इन द गंज', 'रिबन', 'गली बॉय' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  फिल्म 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए कल्कि ने नेशनल अवार्ड भी जीता था.


ये भी पढ़ें: Raha Kapoor: 'वड़ा पाव लगा लें, राहा की फोटो नहीं,' Alia Bhatt ने बेटी के लिए पैपराजी से की ये खास अपील