Kajol On Shobhana Samarth: काजोल बी टाउन की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. काजोल ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस के पति अजय देवगन से लेकर उनकी मां तनुजा और उनकी नानी सोभना समर्थ भी बॉलीवुड में बेहद सफल रही हैं. वहीं काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी को उनकी 107वीं बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए एक दिल छू लेने वाली पोस्ट की है.


काजोल ने अपनी नानी शोभना समर्थ को किया याद
काजोल की नानी और दिवंगत एक्ट्रेस शोभना समर्थ की आज 107वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर दो पत्ती एक्ट्रेस ने अपनी नानी को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. काजोल ने अपनी पोस्ट में एक मैगजीन कवर से अपनी नानी शोभना की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "उनके 107वें जन्मदिन पर .. यहां हमारे पास ओजी सीता हैं जो एक समय पर थीं और अभी भी मेरे विचार से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं.  अपने समय की सबसे तेज और सबसे दूरदर्शी महिलाओं में से एक. जिन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स  से अपने खुद के फिल्टर खरीदे थे, जब फिल्मों में उनके क्लोज अप के लिए वे यहां अवेलेबल नहीं थे!!!"


 






काजोल ने अपनी नानी की तारीफ की
इसके बाद काजोल ने अपनी नानी की अपनी बेटियों की परवरिश के लिए तारीफ भी की. उन्होंने लिखा "जो न केवल अपने फाइनेंस बल्कि अपनी बेटियों को भी जानती थी और मैनेज करती थी और बड़ी सफलता के साथ मैं इसमें एड सकती हूं। और हां, अपनी सात ग्रैंड डॉटर्स की परवरिशमें भी उनका बहुत बड़ा हाथ था, ये सच्चा फेनिज्म है! उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि ये क्या है इसका मतलब है और मुझे अपना एटीट्यूड कहां से मिलता है”,


शोभना समर्थ कौन थीं?
बता दें कि शोभना समर्थ एक एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थीं. उन्होंने भारत में टॉकीज़ के शुरुआती दिनों के दौरान अपना करियर शुरू किया था. 1943 की फिल्म राम राज्य में सीता के किरदार में शोभना को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. शोभना के चार बच्चे थे, जिनमें नूतन और तनुजा भी शामिल थीं. नूतन और तनूजा ने भी अपने करियर में काफी सफल फिल्में दीं.


काजोल का वर्क फ्रंट
वहीं काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आई थीं. इस वेब शो में काजोल ने एक वकील का दमदार रोल प्ले किया था. काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के साथ ‘दो पत्ती’ और ‘सरज़मीन’ शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- अपनी ही खलनायकी से डर गया था बॉलीवुड का ये खतरनाक विलेन, बोले- 'मेरा किरदार बहुत घटिया...'