Kajol never wanted to enter the film industry: अपनी फिल्‍म ‘बाजीगर’ से एक्टिंग की बाजीगिरी दिखा करोड़ों दिलों में जगह बनाने वालीं काजोल (Kajol) के बारे में अगर कहा जाए कि वह कभी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में आना ही नहीं चाहती थीं और हम-आप की तरह एक रेगुलर जॉब करना चाहती थीं तो एक पल को आपको यकीन नहीं होगा,  मगर यह बिल्‍कुल सच है. ये दिल्लगी, करण अर्जुन, डीडीएलजे से लेकर गुप्‍त, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान और फना जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्‍में देने वालीं एक्‍ट्रेस काजोल ने खुद इस बात का खुलासा किया है. 



दरअसल, काजोल और उनकी मां तनुजा (Tanuja)  जल्‍द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मराठी वर्जन ‘कोण होणार करोड़पति’ में बतौर गेस्‍ट नजर आने वाली हैं. इस दौरान ही काजोल ने खुलासा किया कि वह कभी एक्‍टर बनाना ही नहीं चाहती थीं. 

चाहती थीं एक रेगुलर जॉब
काजोल ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक रेगुलर जॉब करना चाहती थीं. शो के होस्‍ट सचिन खेड़कर से बातचीत में काजोल ने कहा, ‘मैं कभी भी बॉलीवुड या हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनना ही नहीं चाहती थी. मैं इंडस्‍ट्री में बतौर एक्‍ट्रेस तो बिल्‍कुल भी एंट्री नहीं करना चाहती थी. मैं हमेशा एक ऐसा जॉब करना चाहती थी, जिसमें मुझे हर महीने सैलरी मिले.’ 

मां तनुजा ने की काजोल की खिंचाई
काजोल के खुलासे पर सचिन ने कहा, ‘मैं आज बहुत खुश हूं कि आपने एक्टिंग के अलावा किसी और प्रोफेशन को नहीं चुना. नहीं तो हम सभी बॉलीवुड में आपके शानदार प्रदर्शन को मिस करते.’ इस मामले में काजोल की मां तनुजा भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहती हैं. वह काजोल की टांग खिंचते हुए कहती हैं, ‘जरा उनके ऑफिस के लोगों के बारे में तो सोचो.’ 





आपको बता दें कि काजोल ने 1992 में फिल्‍म ‘बेखुदी’ से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले भी एक इंटरव्‍यू में काजोल ने यह कहा था कि वह गलती से इंडस्‍ट्री में आ गईं. उन्‍होंने कहा था, ‘मेरी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही थी. मेरी पहली फिल्‍म नहीं चली. मैंने कभी भी एक्टिंग को करियर के तौर पर नहीं लिया.’

‘सलाम वेंकी’ पर कर रहीं काम
काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्‍स पर ‘त्रिभंगा’ में नजर आई थीं. इस फिल्‍म में काजोल के साथ तन्‍वी आजमी और मिथिला पालकर भी थीं. मौजूदा समय में वह रेवती की अपकमिंग फिल्‍म  ‘सलाम वेंकी’ पर काम कर रही हैं. पिछले साल अक्‍टूबर में इस फिल्‍म की आधिकारिक घोषणा हुई थी. पहले फिल्‍म का टाइटल कुछ और था. मगर बाद में जब शूटिंग शुरू हुई तो इसे बदल दिया गया.


यह भी पढ़ें: Malaika Arora Love Life: जब मलाइका ने अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर कही थी ये दिल को छू लेने वाली बात!