Box office: सिनेमाघरों में 'कबीर सिंह' का जलवा कायम, 15 दिनों में कमाई 218 करोड़ के पार
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Jul 2019 07:23 PM (IST)
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है.
Kabir Singh Box office Collection Day 15: कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी धमक बनाए हुए है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने 15 दिनों में कुल 218 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म ने कल शुक्रवार को 5.40 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड की कमाई के साथ 225 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है. आपको बताते हैं कि फिल्म ने किस दिन कितनी कमाई की है. ये हैं डे-वाइज कमाई के आंकड़े (करोड़ में) Day 1- 20.21 Day 2- 22.71 Day 3- 27.91 Day 4- 17.54 Day 5- 16.53 Day 6- 15.91 Day 7- 13.61 Day 8- 12.21 Day 9- 17.10 Day 10- 17.84 Day 11- 9.07 Day 12- 8.31 Day 13- 7.53 Day 14- 6.72 Day 15- 5.40 TOTAL- 218.60 करोड़ कमाई से खुश हैं शाहिद कपूर कबीर सिंह को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की तस्वीरों से मिलकर शाहिद का पोट्रे बन रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ''आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'' आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.