मुंबई: बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी अभिनेता इमरान हाशमी अब वेब सीरिज में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी वेब सीरिज 'बार्ड ऑफ ब्लड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस सीरिज को सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.
'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है. शाहरुख ने आज ट्विटर के जरिए बताया, "27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्शन से भरपूर सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार रहें."
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के गौरव वर्मा ने भी ट्वीट किया, "नेटफ्लिक्स इंडिया पर हमारी पहली वेब सीरीज के लिए तारीख मिल गई है . 27 सितंबर को एक्शन से भरपूर 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार हो जाइए."
यह वेब सीरीज बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है.
कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक निर्वासित जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.
पहली फिल्म की रिलीज के बाद Ananya Panday को क्या मिला बेस्ट कॉम्प्लिमेंट ? जानिए उन्हीं से