मुंबई: सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले कबीर खान का कहना है कि वह आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

कबीर ने कहा कि यह शानदार सीक्वल है और उन्हें विश्वास है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

जन्नत में विराट कोहली के साथ हनीमून मना रही हैं अनुष्का शर्मा, देखें पहली तस्वीर

कबीर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘टाइगर जिंदा है शानदार है, यह बेहद उम्दा है, यह बढ़िया रहेगी.’’ उन्होंने कहा, सलमान और कैटरीना को एक साथ देखना काफी अच्छा है, दोनों के बीच पांच साल पहले जो कैमिस्ट्री थी वह आज भी है और अली उसे एक बड़े स्तर तक ले गए है. ये बेहद दिलच्सप है.’’

हालांकि कबीर खान ने ये भी कहा है कि दोनों फिल्मों के बीच तुलना करने से बचना चाहिए.

फिल्म की बात करें तो इसके दो गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए है. फिल्म के पोस्टर्स को देखने के बाद कहा जा रहा था कि फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं.

गर्ल गैंग के साथ क्रिसमस पार्टी करती नज़र आईं मलाइका और करीना, देखें तस्वीरें

वहीं फिल्म का ट्रेलर और गाने देखने के बाद ये भी साफ हो गया है कि फिल्म में सलमान और कैटरीना का रोमांस भी गजब ढाने वाला है. अब फिल्म सलमान और कैटरीना की हो तो उससे एक्शन और रोमांस की उम्मीद बनना तो लाजमी है.