Kabhi Haan Kabhi Naa actress Suchitra Krishnamoorthi: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म कभी हां कभी को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं और इस मौके पर कुछ स्टारकास्ट ने इसके बारे में बात की है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति नजर आई थीं जिन्होंने कई दिलचस्प किस्से सुनाए. ये फिल्म शाहरुख खान की फेवरेट है और सुचित्रा कृष्णमूर्ति के लिए भी खास है. जब उनसे पूछा गया कि अगर इस फिल्म को अब बनाया जाए तो लीड कैरेक्टर 'सुनील' (शाहरुख खान) का रोल कौन कर सकता है? इसपर एक्ट्रेस ने बेबाकी से जवाब दिया.


साल 1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना एक बेहतरीन फिल्म थी. सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया कि अगर अब इस फिल्म को फिर से बनाया जाए तो वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म के लीड कैरेक्टर सुनील और आना के रोल को जस्टिफाई कर सकते हैं. हालांकि, सुनील के रोल के लिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी परफेक्ट हैं.


'कभी हां कभी ना' की लीड एक्ट्रेस थीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति


जूम के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुचित्रा कृष्णमूर्ति से पूछा गया कि अगर अब फिल्म कभी हां कभी ना बनती है तो शाहरुख खान के रोल को कौन रिप्लेस कर सकता है. इसपर सुचित्रा ने कहा, 'मुझसे कई बार पूछा गया कि आना और सुनील के रोल को आज के कौन से एक्टर्स कर सकते हैं. तो मैं कहना चाहूंकि कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इसे अच्छे से कर सकते हैं लेकिन उस रोल को करने के लिए अब आलिया-वरुण पुराने हो गए हैं. अगर सुनील के रोल को अच्छी तरह से कोई कर सकता है तो वो आर्यन खान हैं लेकिन वो फिल्मों से दूर हैं तो शायद शाहरुख के रोल को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.'






वहीं जब सुचित्रा से पूछा गया कि जूही चावला का कैमियो कैसे फिल्म में रखा गया. तो इसपर सुचित्रा ने कहा, 'फिल्म की एंडिंग को लेकर सभी कंफ्यूज थे. लेकिन हां मुझे याद है कि कि जब मेकर्स ने जूही चावला को फिल्म के एंडिग के लिए उनका कैमियो डिसाइड किया. वो इसपर निर्णय ले पाए क्योंकि शाहरुख और जूही 'डर' में साथ नजर आए थे और उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी थी. इस तरह जूही चावला का रोल फाइनल हुआ जिसे उन्होंने अच्छे से निभाया.'


आपकी जानकारी के लिए बता दें, 25 फरवरी 1994 को रिलीज हुई फिल्म कभी हां कभी ना का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 1 से 2 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 


फिल्म में शाहरुख खान के रोल को काफी सराहा गया था, उनके अलावा सुचित्रा कृष्णमूर्ति, दीपक तिजोरी, नसीरुद्दीन शाह, सतीश शाह, रवि बसवानी, अनज्जन श्रीवास्तव, रीता भादुरी, आशुतोष गोवारिकर, कुरुष देबो और आदित्य लाहिया अहम किरदारों में एक थे. बता दें, इस फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान थीं और इसी फिल्म से फराह और शाहरुख की दोस्ती हुई जो आज भी बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: 'कुमकुम भाग्य' की सीधी-सादी 'प्रज्ञा' का नहीं देखा होगा ऐसा अवतार, फिटनेस और खूबसूरती में सबको देती हैं मात