Justin Bieber Resume Justice World Tour: अपनी पॉप सिंगिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के फैंस के लिए एक्‍साइटिंग खबर है. करीब एक महीने तक रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद उनकी स्‍टेज पर वापसी हो चुकी है. जून में पता चला था कि वह रामसे हंड सिंड्रोम से पीड़ित हो गए हैं. इसके कारण उनके चेहरे का एक हिस्‍सा पैरालाइज्‍ड हो गया था. इस कारण उन्‍हें अपना जस्टिस वर्ल्‍ड टूर (Justice world tour) कैंसिल करना पड़ा था. इस टूर के तहत उन्‍हें भारत का दौरा भी करना था. 


बीबर के बीमार होने से भारतीय फैंस भी काफी निराश हो गए थे. अब इस खबर से उनके चेहरे खिल जाएंगे. अब उनकी सेहत में सुधार आया है और वीकेंड पर इटली में आयोजित Lucca Summer Festival में अपनी परफॉर्मेंस भी दी है. 


बीबर की तारीफ में पत्‍नी ने कही ये बात 


बीबर की वाइफ हैली बीबर ने इंस्‍टाग्राम पर परफॉर्मेंस की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि उन्‍हें अपने पति पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उन्‍होंने जस्टिन बीबर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘’एक चीज में निश्‍चित तौर पर जान गई हूं कि आप इस शख्‍स को डाउन नहीं रख सकते.’’  इस कैप्‍शन के साथ हैली ने एक क्राइंग और लव हार्ट की इमोजी भी शेयर की है. 


बीबर ने फैंस को थैंक्‍यू बोल दिया ये मैसेज 


इस बीच बीबर ने भी सोशल मीडिया पर अपने स्‍टेज की एक क्लिप शेयर करते हुए फैंस के साथ एक इंपॉर्टेंट मैसेज शेयर किया. उन्‍होंने कहा, ‘’यह मेरी वापसी का पहला दिन है. यहां होना अच्‍छा लगता है. आप में कुछ लोग जानते हैं कि ‘जस्टिस टूर’ इक्‍वैलिटी के बारे में है. इट्स एबाउट जस्टिस फॉर ऑल. कोई फर्क नहीं पड़ता आप कैसे दिखते हो, किस शेप, किस साइज, किस एथिनिसिटी से हो. हम सब एक जैसे हैं. हम सब एक हैं.’’ बीबर ने इस पोस्‍ट के साथ सभी का शुक्रिया भी अदा किया.


जस्टिस वर्ल्‍ड टूर की हो चुकी है शुरुआत 


आपको बता दें 'जस्टिस वल्र्ड टूर' (Justice World Tour) के तहत बीबर 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे. यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन स्टेडियम) में होगा. वह 31 जुलाई से इटली में आयोजित लुक्का समर फेस्टिवल से इस टूर की शुरुआत कर चुके हैं. अपने यूरोपीय फेस्टिवल रन की शुरुआत करते हुए वह भारत और एशिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय विश्व दौरे पर जारी रहेंगे. फिर 2023 में यूरोप वापस लौटेंगे.


यह भी पढ़ें: साउथ एक्‍ट्रेस Pranitha Subhash ने पहली बार दिखाई बेटी की झलक, बिल्‍कुल एंजल है 'अरना'


यह भी पढ़ें: Ishita Dutta Latest Photos: गुलाबी साड़ी में लहराते हुए इशिता दत्‍ता ने दिया ये स्‍ट्रॉन्‍ग मैसेज