बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. दो फिल्में करने के बाद अब एक्टर साउथ हसीना साई पल्लवी के साथ तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम टएक दिनट था, लेकिन अब फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है. इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है. 

जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म पहले 7 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म को दिसंबर तक के लिए खिसका दिया गया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'आमिर खान और मंसूर खान की फिर मिल रहे हैं: साई पल्लवी और जुनैद खान स्टारर इस फिल्म को मिला नया टाइटल और नई रिलीज डेट मिल गई है.'

जुनैद खान की फिल्म का नया नाम और नई रिलीज डेटतरण आदर्श ने आगे बताया- 'साई पल्लवी और जुनैद खान स्टारर इस फिल्म का नया टाइटल मेरे रहो है. साथ ही, ये फिल्म अब 12 दिसंबर 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. सुनीलपांडे के डायरेक्शन, आमिर खान और मंसूर खान के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म एक खास रीयूनियन का प्रतीक है, जिसमें बहुचर्चित जाने तू या जाने ना के बाद आमिर और मंसूर 17 साल बाद साथ काम कर रहे हैं.'

जुनैद खान का फिल्मी करियरबता दें कि जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं इस साल जुनैद ने फिल्म 'लवयापा' से थिएटर डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में थीं. अब जुनैद खान 'मेरे रहो' में साई पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.