Juhi Chawla Shares Breakfast Photo From Sid-kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शाही शादी में रिश्तेदारों का भी शाही स्वागत हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे अंदर की कोई तस्वीर तो वायरल हो नहीं रही ऐसे में कैसे पता चला की अंदर रिश्तेदारों का कैसे स्वागत हो रहा है. आपकी गलतफहमी को मिटाते हुए बता दें हाल ही में जूही चावला ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी की अंदर की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने मॉर्निंग ब्रेकफास्ट की झलक दिखाई है. सिद्धार्थ-कियारा (Sid-Kiara Wedding) की शादी में देखिए तो किस तरह रिश्तेदारों को उनके लग्जरी कमरों में खाना भिजवाया जा रहा है. जूही चावला ने मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में अपना देसी ब्रेकफास्ट दर्शकों के साथ साझा करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की है.


मेहमानों का देसी स्वागत


सिद्धार्थ और कियारा की शादी में खास मेहमान बनकर आईं जूही चावला (Juhi Chawla) ने मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में आलू के पराठे के साथ आचार, गुण और दही खाया है. जैसलमेर में आकर देसी अंदाज में खाना नहीं खाया तो क्या ही खाया...ऐसे में अपने मेहमानों को देसी फील देने के लिए यह खाना कासा और मिट्टी के बर्तन में सर्व किया गया है. जूही चावला ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा -मेरा देसी ब्रेकफास्ट, अचार गुण दही को बिल्कुल भी मत भूलिएगा... इस खाने को कासा और मिट्टी के बर्तन में परोसा गया है वह भी पेपर स्ट्रॉ और गेंदे के फूल के साथ... मुझे अपना देसी ट्रेडीशन बेहद पसंद है.




6 फरवरी को जूही चावला अपने पति के साथ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शुमार होने जैसलमेर पहुंची थी. जूही चावला ने सिद्धार्थ और कियारा को टैग करते हुए चार्टर प्लेन से तस्वीरें भी साझा की थी. मीडिया से बात करते हुए जूही चावला ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया था, और कहा था कि " मैं बहुत खुश हूं और मैं अपनी ओर से कियारा और सिद्धार्थ को खुश रहने का आशीर्वाद देने यहां पर पहुंची हूं..." आपको बता दें कियारा आडवाणी के पिता जगदीश आडवाणी और जूही चावला फैमिली फ्रेंड्स हैं.


यह भी पढ़ें-  लग्जरी ब्रांड की पिंक शॉल ओढ़े दुल्हनियां बनने पहुंची थी कियारा आडवाणी, कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमी