Neetu Kapoor And Ranbir Kapoor gave Surprise gave to Alia Bhatt at wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  इन दिनों अपनी अपरकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' (JugJugg Jeeyo) को लेकर व्यस्त चल रही हैं. इसके अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  इनदिनों रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर में भी बतौर जज नजर आ रही हैं. नीतू जब भी मीडिया के सामने आती हैं उनसे बहू आलिया को लेकर बार-बार सवाल किया जाता है. एक्ट्रेस भी बड़े प्यार से इन सवालों का जवाब देती हैं. अब नीतू कपूर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने ब्रह्मास्त्र कपल रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor)  और आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) को शादी में क्या सरप्राइज़ गिफ्ट दिया था.


दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) ने पिछले महीने यानि अप्रैल में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. बॉलीवुड के इन स्टार कपल की शादी परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुई. इससे पहले शादी के सभी फंक्शन भी काफी सीक्रेट रखे गए थे. अब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू रणबीर और आलिया की शादी को लेकर बात करते हुए उनके सरप्राइज गिफ्ट के बारे में बताया है.






नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बताया कि उनकी शादी में डांस का पूरा आइडिया मेरा था. उन्होंने बताया कि - मैने सबसे कहा कि हमें कुछ तो खास करना है, लेकिन टाइम बहुत कम है. फिर बताया कि मुझे डांस करना है. इसके बाद मैने और रीमा ने गिद्दा करने का प्लान बनाया, जो कि पंजाबियों के लिए खास होता है. 


शादी के प्रोग्राम में हमने कुछ नया करते हुए गिद्दा किया जिसमें रणबीर ने भी ज्वाइन किया. एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि ये सबकुछ आलिया के लिए सरप्राइज था. क्योंकि उन्हें नहीं पता थी कि हम ऐसा कुछ करने वाले हैं. जो कि काफी अच्छा लगा. 


Karan Johar Birthday Bash: DJ गणेश का खुलासा, रणवीर सिंह-सलमान खान ने कैसे मचाया करण जौहर के बर्थ डे बैश में धमाल


Samantha Naga Chaitanya: क्या एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर निशाना साध रहे हैं नागा चैतन्य? कहा 'जिंदगी में कोई..