Jr NTR With Hrithik Roshan In War 2: ‘आरआरआर’ की सुपर सक्सेस एंजॉय करने के बाद जूनियर एनटीआर, अब डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ अपने अपकमिंग तेलुगु प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इन सबके बीच बड़ी खबरें ये हैं कि जूनियर एनटीआर को वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की थ्रिलर वॉर (2019) की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए साइन किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 (2022) का डायरेक्शन करने वाल अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ का निर्देशन करेंगे.
‘वॉर 2’ में ऋतिक से भिड़ते नजर आएंगे जूनियर एनटीआरपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म से जुड़े एक सूत्र से जानकारी मिली है कि ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन भिड़ते नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है और वे ऋतिक के अपोजिट नजर आएंगे. हालांकि जूनियर एनटीआर की कास्टिंग के बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन न तो एक्टर की तरफ से की गई है और न ही प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट की है.
‘वॉर 2’ की कहानी से लेकर प्लॉट तक सब होगा जबरदस्तबता दें कि ‘वॉर 2’ एक्शन एडवेंचर पैन इंडिया फिल्म है. वहीं कहा जा रहा है कि साउथ सुपर स्टार के फिल्म में जुड़ने से ‘वॉर 2’ को लेकर ऑडियंस में एक्साइटमेंट बढ़ेगी. फिल्म को काफी दमदार बताया जा रहा है कहान से लेकर प्लॉट तक सब कुछ जबरदस्त होने वाला है. वहीं अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली ‘वॉर 2’ में साउथ सुपर स्टार और नार्थ के सुपर स्टार को देखना वाकई ट्रीट होगा.
‘एक था टाइगर’ से हुई थी YRF की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआतइन सबके बीच बता दे कि YRF की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ (2012) और इसके सीक्वल ‘टाइगर ज़िंदा है’ (2017) के साथ हुई थी. इसके बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर (2019) के साथ ये कड़ी आगे बढ़ी और अब शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज़ ‘पठान’ (2023) स्पाई यूनिवर्स का न्यू एडिशन थी जिसे आगे ‘टाइगर’ सीरीज और ‘वॉर 2’ में नेक्स्ट पार्ट तक बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora के गाने 'तेरा की ख्याल' ने Arjun Kapoor को भी किया दीवाना, गर्लफ्रेंड की तारीफ में कह डाली ये बात