Malti Marie Chopra With Madhu Chopra: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों अपनी बेटी मालती मेरी के साथ इंडिया मे हैं. एक्ट्रेस पहली बार अपनी लाड़ली मालती के साथ भारत आई हैं. वहीं कपल जहां तमाम इवेंट्स अटैंड करने में बिजी हैं तो वहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस की बेटी की ड्यूटी संभाल ली है. इन सबके बीच मधु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नन्ही नातिन मालती के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है.
मधु चोपड़ा ने मालती के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरमधु चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नातिन मालती के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह मालती को अपनी गोद में उठाए हुए दिखाई दे रही हैं. नानी और नातिन एक-दूसरे को देखकर स्माइल भी कर रही हैं. तस्वीर में मालती जहां व्हाइट फ्रॉक, एक हेयरबैंड और छोटे ईयर रिंग्स पहने बेहद क्यूट लग रही हैं तो वहीं मधु ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंटवहीं प्रियंका की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपने को-एक्टर रिचर्ड मैडेन के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन कर रही हैं. स्पाई थ्रिलर सीरीज में प्रियंका और रिचर्ड एलीट सीक्रेट एजेंट नादिया सिंह और मेसन केन की भूमिका में हैं. इसके अलावा प्रियंका फरहान अख्तर की 'जी ले ज़रा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora के गाने 'तेरा की ख्याल' ने Arjun Kapoor को भी किया दीवाना, गर्लफ्रेंड की तारीफ में कह डाली ये बात