Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स का कहना है कि अगले साल तक यह सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को लेकर संदेह लगातार बरकार था. मेकर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि आखिर फिल्म में एक्ट्रेस कौन होगी. अब इसपर भी अपडेट सामने आ गया है. ‘जॉली एलएलबी 3’ में हुमा कुरैशी ही पुष्पा पांडे बनकर वापस लौट रही हैं. 


अक्षय के बाद फिर होगी हुमा की वापसी
‘जॉली एलएलबी 3’ कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. अक्षय कुमार के बाद अब हुमा कुरैशी भी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अपनी भूमिका को दोहराने जा रही हैं. वह फिर से पुष्पा पांडे के किरदार में दिखेंगी. हुमा कुरैशी ने खुद इस फिल्म में अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है. हुमा कुरैशी ने फिल्म के सेट से अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह पिंक और व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. 


हुमा कुरैशी ने खुद किया खुलासा
फोटोज शेयर करते हुए हुमा ने लिखा, ‘पुष्पा पांडे वापस आ गई है और वह गुलाबी रंग में बहुत प्यारी लग रही है, जिसे अक्षय कुमार ने क्लिक किया है, जरूरी है जब आप खुश होते हैं’.  बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 2’ में हुमा कुरैशी ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. बता दें कि कुछ ही दिन पहले सेट से अक्षय कुमार और अरशद वारसी का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में दोनों अपने-अपने किरदार के बारे में बात कर रहे थे. 






सौरभ शुक्ला भी आएंगे नजर 
अरशद वारसी और अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्देशक सुभाष कपूर हैं और इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज और कांगड़ा टॉकीज कर रहे हैं. बता दें कि ‘जॉली एलएलबी’ 2013 में और ‘जॉली एलएलबी 2’ 2017 में रिलीज हुई थी. इस बार तीसरी किश्त में अक्षय और अरशद एक-दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं. 


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी की हाल ही में वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था. इस शो में भी हुमा ने अपनी वही दिलकश अदाकारी दिखाई थी. इससे पहले अभिनेत्री ‘तरला’ में नजर आईं थीं. उनकी आने वाली फिल्म 'पूजा मेरी जान' है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ मृणाल ठाकुर हैं.


यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने छिड़का सोनाक्षी सिन्हा के जले पर नमक, Heeramandi में किसने दिए 99 रिटेक?