अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी 3 लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच घमासान देखने को मिलेगा. फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. इस कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा में अक्षय और अरशद का खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. अक्षय और अरशद फिल्म प्रमोशन में जुटे हैं.
इसी बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है.
कैसी है जॉली एलएलबी 3?
एक्टर टर्न्ड क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग का फिल्म रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'फर्स्ट हाफ बहुत मजेदार है. जिस तरह से अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और गजराज राव का काम बहुत शानदार है. एंटरटेनमेंट का धमाका है फर्स्ट हाफ. जिस तरह से कोर्टरूम ड्रामा सीन दिखाए गए हैं वो आउटस्टैंडिंग हैं.'
फिल्म की बात करें को इसका रन टाइम 2 घंटे 27 मिनट है. कुलदीप ने आगे कहा, 'जॉली एलएलबी 3 कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स की रोलरकोस्टर है. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जब स्क्रीन पर आएंगे तो धमाका करते हैं. फिल्म में दो आइकॉनिक वकील अरशद और अक्षय एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.'
जॉली एलएलबी 3 में कॉमेडी और इमोशन्स का ब्लेंड है, जिसे ऑडियंस प्यार करने के लिए मजबूर हो जाएगी. अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री जबरदस्त है. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई.
फिल्म को लेकर अक्षय ने कहा था ये
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर कानपुर में रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस दौरान अक्षय और अरशद की बॉन्डिंग देखने को मिली थी. अक्षय को देसी अवतार में देखा गया था. वो कुर्ता-पायजामा और गमछा लिए दिखे थे. अक्षय ने इस फिल्म के बारे में कहा था, 'जॉली मिश्रा के लिए मेरी जर्नी बहुत स्पेशल है. इस फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाने वाली बात ये है कि ये सिर्फ एक कैरेक्टर को रिवाइव करने के बारे में नहीं है, ये एक दूसरे जॉली के खिलाफ अदालत में खड़ा होने के बारे में है. जिसे अरशद ने प्ले किया है.'