बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में काम करने वाले थे. इस फिल्म को बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बनाने जा रहे थे. लेकिन अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिल्म से किनारा कर लिया है और ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई है. खबरें हैं कि आमिर खान को बायोपिक की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने डायरेक्टर को दोबापा स्क्रिप्ट लिखने की हिदायत दे दी.

Continues below advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में लिखा है- 'आमिर खान ने राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी से दादा साहब फाल्के की स्क्रिप्ट सुनी. उन्हें लगा कि स्क्रिप्ट में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए सूटेबल एलिमेंट्स नहीं हैं. उन्हें उम्मीद थी कि राजू (राजकुमार हिरानी) और अभिजात हमेशा की तरह हंसी, इमोशंस और ड्रामा को मिक्स करेंगे. लेकिन स्क्रिप्ट में कॉमेडी की कमी थी, जिससे आमिर के मन में शक पैदा हुआ और उन्होंने राजू से इसे दोबारा लिखने के लिए कहा.'

Continues below advertisement

हिरानी की फिल्म दूसरी स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे एक्टरसूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आगे लिखा है- 'राजू और अभिजात आमिर के रिएक्शन हैरान थे और अब अपने अगले स्टेप्स के बारे में सोच रहे हैं. ये फिल्म, जिसका निर्माण अक्टूबर 2025 में शुरू होना था, अब अगले महीने फ्लोर पर जाने की राह पर नहीं है. फिलहाल सब कुछ ठप्प पड़ा है और आमिर ने अलग-अलग इंडस्ट्रीज से कहानियां सुनकर, दूसरी स्क्रिप्ट्स पर काम शुरू कर दिया है.'

लोकेश कनगराज के साथ सुपरहीरो फिल्म भी ठुकराईबता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि आमिर खान ने लोकेश कनगराज के साथ भी अपनी सुपरहीरो फिल्म भी छोड़ दी है. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्टर और कुली डायरेक्टर के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेस थे जिसकी वजह से दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए.

आमिर खान का वर्कफ्रंटआमिर खान आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' नजर आए थे. 20 जून 2025 को रिलीज हुई उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्टर के पास अब अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' है, जिस पर वो जल्द काम शुरू कर सकते हैं.