अक्षय कुमार 2025 की अपनी चौथी फिल्म के लिए तैयार हैं. स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 के बाद वो जॉली एलएलबी 3 लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं. फिल्म में दोनों के कैरेक्टर का नाम जॉली है. फिल्म में अक्षय और अरशद के बीच में जबरदस्त लड़ाई-झगड़ा और हंगामा देखने को मिलेगा. अरशद और अक्षय की जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं.

जॉली एलएलबी 3 को लेकर खबरें हैं कि ये फिल्म कोविड के बाद अक्षय की टॉप 10 ओपनर में जगह बनाने के लिए तैयार है. फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज है. फिल्म के ट्रेलर को  काफी पसंद किया गया था. फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था.

जॉली एलएलबी 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन

कोईमोई की खबर के मुताबिक, करंट ट्रेंड को देखते हुए खबरें हैं कि फिल्म 15 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कॉम्पिटिशन भी नहीं मिलने वाला है. क्योंकि इन दिनों टाइगर श्रॉफ की बागी 4 लगी हुई है. बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. 

अगर जॉली एलएलबी 3 की ओपनिंग 15 करोड़ होती है तो इस हिसाब से ये फिल्म अक्षय कुमार की कोविड के बाद रिलीज हुई टॉप 10 ओपनर्स में से छठे नंबर पर जगह बना सकती है. फिल्म बच्चन पांडे, OMG 2, केसरी 2, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ देगी.

कोविड के बाद अक्षय कुमार की टॉप 10 ओपनर

क्रम स, फिल्म बॉक्स ऑफिस
1 सूर्यवंशी 26.29 करोड़
2 हाउसफुल 5 24.35 करोड़
3 बड़े मियां छोटे मियां 16.07 करोड़
4 स्काई फोर्स 15.30 करोड़
5 राम सेतु 15.25 करोड़
6 बच्चन पांडे 13.25 करोड़
7 सम्राट पृथ्वीराज 10.7 करोड़
8 OMG 2 10.26 करोड़
9 रक्षा बंधन 8.20 करोड़
10 केसरी चैप्टर 2  7.84 करोड़

फिल्म जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो ये कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव, बोमन ईरानी, अन्नू कपूर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.