Pehchan Kaun: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी पहली ही फिल्म में खुद से तीन गुना बड़े अभिनेता के साथ रोमांस कर इस एक्ट्रेस ने तहलका मचा दिया था. इन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लेकिन अफसोस सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने से पहले ही इस अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली. 


प्यार के चक्कर में गंवा बैठी अपनी जान
बता दें कि इस एक्ट्रेस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था और लंदन में इनका पालन पोषण हुआ. वहीं लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आंखों में हीरोइन बनने का सपना लिए ये एक्ट्रेस अपनी मां के साथ मुंबई आ गईं. सपनों की नगरी में आकर एक्ट्रेस ने अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन प्यार के चक्कर में इन्होंने अपनी जान दे दी. 


अगर आप अभी भी पहचान नहीं पाए तो हम आपको बता दें कि यहां बात दिवगंत अभिनेत्री जिया खान के बारे में हो रही है. 20 जनवरी को जिया खान की बर्थ एनिवर्सरी है. आज भले ही जिया हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी. 


अपने से तीन गुना उम्र के हीरो संग किया था डेब्यू
जिया ने साल 2007 में आई फिल्म राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करने का मौका मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया. उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस काफी परेशान थीं. फिर एक दिन ऐसा आया जब जिया ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. साल 2013 में जिया खान ने आत्महत्या की थी. 


सुसाइड नोट में अपने बॉयफ्रेंड पर लगाए थे आरोप
वहीं मरने से पहले जिया ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जहां उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिया ने बताया कि वह एक बार प्रेगनेंट हो गई थीं जिसके बाद सूरज ने उनका अबॉर्शन कराया था. वहीं एक्ट्रेस ने सूरज पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद पुलिस से सूरज पंचोली को गिरफ्तार तो किया लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं रिहा होने के दस साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सूरज को बरी कर दिया. 


बता दें कि एक्टिंग के अलावा जिया को गाने का भी शौक था. वह एक ऑपेरा सिंगर भी थीं. 16 साल की उम्र में उन्होंने कई पॉप गाने भी रिकॉर्ड किए थे. इतना ही नहीं, वह एक बेहतरीन डांसर भी थीं. 


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं लग्जरी हॉलिडे होम के मालिक