नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने चीन में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. भारत में जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था वहीं चीन में भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. वीकेंड पर इस फिल्म ने अपने नाम कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े फैंस के साथ साझा किए हैं. तीन दिनों में इस फिल्म ने 61.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.





बता दें कि इस फिल्म ने भारत में तीन दिनों में 51.45 करोड़ का कलेक्शन किया था.


चीन में फिल्म का अबतक का Daywise कलेक्शन:  
Day 1:          15.94   करोड़ रुपए
Day 2:         23.91   करोड़ रुपए
Day 3:          21.19   करोड़ रुपए
Total:         61.04    करोड़ रुपए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करती यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है. चीन में इस फिल्म को 11,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इससे पहले इतनी सारी स्क्रीन्स 'हिंदी मीडियम' और 'बजरंगी भाईजान' को नहीं मिली थीं. बता दें कि बता दें कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स से खुश होकर अश्रय कुमार ने चीन के दर्शकों से मिले प्यार का ट्वीट के जरिए शुक्रिया अदा किया है.




'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को चीन में 'टॉयलेट हीरो' के टाइटल से रिलीज किया गया है. बता दें कि साल 2017 भारत में रिलीज हुई इस फिल्म ने 135 करोड़ रुपये की कमाई की थी. श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म का बजट 22 करोड़ रुपए था और इसे कमाने के बाद फिल्म से होने वाली कमाई में अक्षय को 80 फीसदी हिस्सा मिला. 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है.