नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर अक्सर उड़ानों में होने वाली देरी की वजह से आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटीज को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इससे जुड़े कई मामले भी चर्चा में आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ जब उन्हें उड़ानों में होने वाली देरी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है.
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर जेट एयरवेज की उड़ानों में होने वाली देरी से नाराज हैं. कपल्स के मुताबिक जेट एयरवेज की चार उड़ानें इस सप्ताह देरी से चली हैं. सनी ने 24 नंवबर को ट्वीट कर के कहा, 'सीरियसली यह बहुत ज्यादा देरी है जो जेट एयरवेज में हर रोज चल रही है. मैं इस हफ्ते विमान में थी और केवल जेट के साथ थी, लेकिन हर रोज कम से कम 1 घंटे की देरी हुई. देरी की वजह से सप्ताह भर मेरी नींद खराब हुई! कुछ करने की ज़रूरत है.'