Navya Naveli Nanda Cooking: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेदी नंदा ने इंडस्ट्री में एंट्री नहीं की है लेकिन वो स्टार्स की तरह ही पॉपुलर हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. नव्या का एक पॉडकास्ट है जो बहुत ज्यादा फेमस है. वॉट द हेल नव्या में नव्या अपनी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन के साथ बात करती नजर आती हैं. तीनों मिलकर आज के मुद्दों पर बात करती हैं. इस पॉडकास्ट का दूसरा सीजन भी आ चुका है. इस शो का नया एपिसोड आने वाला है. एपिसोड से पहले इसका टीजर आया है जिसमें तीनों मिलकर कुकिंग के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.


शो में नव्या ने अपनी कुकिंग को लेकर एक खुलासा किया है. इस फनी किस्से में नव्या ने बताया कि कैसे उनके हाथ का खाना खाने के बाद उनकी नानी जया बच्चन और भाई अगस्त्य नंदा रोने लगे थे.


खाना बन गया था बहुत तीखा
नव्या ने बताया कि एक बार उन्होंने जया बच्चन और अगस्त्य नंदा के लिए पास्ता बनाने का फैसला लिया था. हालांकि उनका कुकिंग एक्सपेरिमेंट ऐसा हुआ कि पास्ता बहुत ज्यादा तीखा हो गया था. जिसे खाने के बाद नानी जया और भाई अगस्त्य की आंखों में आंसू आ गए थे. नव्या ने तीखे खाने के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया. नव्या ने बताया कि उन्होंने बिना किसी इंटेंशन के खाना बनाया था लेकिन वो तीखा बन गया था.


बिग बी को ये खाना है पसंद
नव्या ने शो में खुलासा किया कि उनके घर में हर कोई कुछ स्पेशल डिश बनाता है और उसे उनका नाम दिया गया है. जैसे कि नानी मां की खिचड़ी जो वो बंगाली स्टाइल में बनाती हैं. मामा टोस्ट, नव्या के आलू, श्वेता का पास्ता. अमिताभ बच्चन को बेटी श्वेता के हाथ का पास्ता बहुत पसंद है. अगर कोई पास्ता बना रहा होता है तो वो श्वेता को बनाने के लिए बोल देते हैं.


ये भी पढ़ें: जब शूटिंग के दौरान आपा खो बैठा था एक्टर, फिर इस हसीना ने भरे सेट पर जड़ दिया तमाचा, जानिए किस्सा