मुंबई : फिल्म लेखक तथा गीतकार जावेद अख्तर ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) के सदस्यों के बीच आज 13 करोड़ रूपए की रॉयल्टी की रकम बांटी. यह रकम म्यूजिक कंपनियों ने जमा कराई थी. जावेद आईपीआरएस के अध्यक्ष हैं. जावेद की अगुवाई वाली 48 वर्ष पुरानी कॉपीराइट रॉयल्टी कलेक्शन इकाई आईपीआरएस भारत में संगीत तथा इससे जुड़े कामकाज की एक आधिकारिक पंजीकृत कॉपीराइट सोसाइटी है.


आईपीआरएस के कम से कम 2800 सदस्यों को फोनोग्राफिक परफार्मेन्स लिमिटेड द्वारा यह राशि बांटी जाएगी जिसे सारेगामा , सोनी म्यूजिक , टिप्स , यूनिवर्सल म्यूजिक , वीनस तथा आदित्य म्यूजिक ने जमा कराया है.

जावेद ने  कहा , ‘‘ मैं खुश हूं कि ऐसा हुआ. अब तक सब ठीक है , लेकिन हमें लंबा रास्ता तय करना है. ऐसा नहीं है कि मानों यह अंत है. जिन लोगों के साथ हमारे वैचारिक मतभेद थे उन लोगों के साथ एक समझ बनी है और मतभेद दूर हुए हैं. ’’लंबे समय से लेखकों तथा गीतकारों को रॉयल्टी मिलने की मांग करते आ रहे जावेद ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम को विजय कहना ठीक नहीं होगा.

म्यूजिक कंपनियों ने पिछले छह वर्षों के लिए 13 करोड़ रूपए की रॉयल्टी दी है. 10 गानों से कम वाले सदस्यों को 10,000 रूपए वहीं 10 गानों से ज्यादा वाले सदस्यों को 53,000 रू दिए जाएंगे. अनेक कंपनियों ने आगे आ कर रकम दी है लेकिन टी सीरीज तथा यशराज फिल्म्स अभी इसमें शामिल नहीं हुए हैं. अख्तर ने कहा कि कोई कड़वाहट नहीं है और वह दोनों कंपनियों ने बात कर रहे हैं.