Shah Rukh Khan Sets New Record: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर रोज बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है. वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ शाहरुख खान ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


शाहरुख खान एक ही साल में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड और दूसरे इंडियन एक्टर बन गए हैं. इस साल (2023) शाहरुख खान की दो फिल्में, पठान और जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों को मिलाकर शाहरुख खान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और ऐसा करने वाले वे पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं.



किंग खान ने बनाया रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस र कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं उनकी फिल्म जवान भी शानदार परफॉर्म कर रही है. पठान इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी जिसने 543 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था वहीं जवान जो 7 सितंबर को रिलीज हुई है उसने 15 दिनों में ही 527.38 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह किंग खान ने एक ही साल में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


इससे पहले इस एक्टर के नाम है खिताब
बता दें कि शाहरुख खान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे इंडियन एक्टर बने हैं. इससे पहले साउथ सुपरस्टार प्रभास के पास यह खिताब है. एक्टर की फिल्म बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी रिकॉर्ड तोड़े थे और शानदार कमाई की थी,


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के जबरा फैन हुए बीजेपी सांसद Gautam Gambhir, फोटो शेयर कर लिखा- आपसे बहुत कुछ सीखना है!