Jawan Movie Review Live: फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'जवान' का क्रेज, थिएटर के बाहर लगे 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे

Jawan Movie Review and Release Live Updates: शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान सिनेमाघरों में पहले दिन तूफान बन गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 07 Sep 2023 07:46 PM

बैकग्राउंड

 Jawan Movie Review Live: शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' ने फाइनली सिनेमाघरों में आज दस्तक दे दी हैं. फिल्म के प्रीव्यू और थांसू ट्रेलर के...More

Jawan Movie Review Live: 'जवान से शाहरुख को बहुत उम्मीदें हैं'

फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने कहा, 'शाहरुख खान को जवान से हाई एक्सपेक्टेशन हैं. शाहरुख ने मुझे बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. फिल्म में साउथ इंडियन टच भी है क्योंकि उनका कैरेक्टर साउथ से हैं और कोरियोग्राफर और क्रू भी साउथ से है.'