Jawan Box Office Collection Day 20: 'जवान' को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं और फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है. हालांकि अब वक्त के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है. 


'जवान' वर्किंग डेज पर बॉक्स ऑफिस पर स्लो नजर आ रही है. सोमवार को भी फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं अब फिल्म के मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' अपनी रिलीज के 20वें दिन 5 करोड़ का कारोबार करेगी जो कि अब तक का सबसे कम कलेक्शन होगा. अगर मंगलवार को 'जवान' 4 करोड़ कमाती है तो फिल्म की टोटल कमाई 571.18 करोड़ रुपए हो जाएगी.






यहां देखें डे-वाइज आंकड़े
Day 1- 75 करोड़
Day 2- 53.23 करोड़
Day 3- 77.83 करोड़
Day 4- 80.1करोड़
Day 5- 32.92 करोड़
Day 6- 26 करोड़
Day 7- 23.2 करोड़
Day 8- 21.6 करोड़
Day 9- 19.1 करोड़
Day 10- 31.8 करोड़
Day 11- 36.85 करोड़
Day 12- 16.25 करोड़
Day 13- 14.4 करोड़
Day 14- 9.6 करोड़
Day 15- 8.1 करोड़
Day 16- 7.6 करोड़
Day 17- 12.25 करोड़
Day 18- 14.95 करोड़
Day 19- 5.4 करोड़
Day 20- 5.00 करोड़
कुल- 571.18 करोड़


'जवान' की स्टार कास्ट
'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है. 'जवान' में किंग खान के कई रूप दिखाए गए हैं. उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं जिन्होंने एक पुलिसवाली का किरदार निभाया है. वहीं रिद्धि डोगरा उनकी मां के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रियामणि, लहर खान और सान्या मल्होत्रा भी दिखाई दी हैं. वहीं विजय सेतुपति ने विलेन का किरदार निभाया है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी खास कैमियो है.


ये भी पढ़ें: Waheeda Rehman ने इस वजह से कभी नहीं पहनी फिल्मों में बिकिनी, खुद किया था खुलासा