Waheeda Rehman On Bikini: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. गाइड, कागज के फूल जैसी कई आइकॉनिक फिल्में वहीदा रहमान ने दी हैं. शानदार एक्टिंग की वजह से वहीदा रहमान को सिनेमा जगत का सबसे बड़े अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आज ही इसकी अनाउंसमेंट की गई हैं. जिसके बाद से लोग वहीदा रहमान के बारे में सर्च कर रहे हैं. वहीदा अपने डेडिकेशन को लेकर जानी जाती थीं. आइए आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.


वहीदा रहमान को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा माना जाता है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उन्हें सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन से अपनी तारीफ सुनकर कहा था-  यह बच्चन जी की मेहरबानी है. वे बहुत ही नवाज़ी हैं. वे अक्सर मेरी सराहना करते रहते हैं. मैं उनकी सराहना सुनकर खुश हो जाती हूं. और क्या कहूं?


इस वजह से फिल्मों में नहीं पहनी बिकिनी
उस जमाने में भी कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में बिकिनी पहनकर लोगों को चौंका दिया था. लेकिन वहीदा रहमान इस चीज को लेकर शुरू से क्लियर थीं. उन्होंने  गुरु दत्त के सामने पहले ही शर्त रख दी थी कि वह कभी बिकिनी नहीं पहनेंगी. बिकिनी ना पहनने की वजह खुद वहीदा रहमान ने बताई थी. उन्होंने कहा था- मैंने फ़िल्मों में कभी बिकिनी नहीं पहनी क्योंकि मुझे लगता है मेरा फ़िगर वैसा नहीं था.


कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कराया क्लॉज
किताब 'कनवर्सेशन विद वहीदा रहमान' के लॉन्च के पर वहीदा रहमान ने बताया था कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज भी शामिल कराया था. जिसमे लिखा था- मैं अपने कॉन्ट्यूम पर फाइनल हां कहूंगी और वह कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी जो मुझे पसंद नहीं है. 


कभी नहीं पहने स्लीवलेस ब्लाउज
वहीदा रहमान ने रियल लाइफ में कभी स्लीवलेस ब्लाउज भी नहीं पहने हैं. उन्होंने कहा था- असली ज़िन्दगी में भी मैंने कभी सलीवलेस  ब्लॉउज नहीं पहना. बिकिनी तो बहुत दूर की बात है.


ये भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award 2023: दिग्गज अभिनेत्री Waheeda Rehman दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होंगी, Anurag Thakur ने किया ऐलान