Jawan Box Office collection day 10: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. दुनिया भर में फिल्म का डंका बज रहा है. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और तब से ही फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है. अब फिल्म अब 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है. 


शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 797.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए दी है. 






इंडिया में 500 करोड़ के बेहद करीब पहुंची जवान
सैकनिल्क के मुताबिक 'जवान' ने 11वें दिन 34.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म अपनी रिलीज के 12वें दिन 14 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर जवान 12वें दिन 14 करोड़ कमाती है तो ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन होगा. 


क्या है कहानी?
'जवान' के बारे में बात करें तो फिल्म एक बाप-बेटे की कहानी है. फिल्म में राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं को दिखाया गया है. एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी 'जवान' के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान क साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आई हैं. शाहरुख खान और नयनतारा 'जवान' के जरिए पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए हैं. वहीं फिल्म में प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, लहर खान और सान्या मल्होत्रा ने भी अहम किरदार निभाए हैं. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति भी विलेन के रोल में नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Jawan, मंडे को Shah Rukh Khan की फिल्म ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन