Jawan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए 10 हो चुके हैं. फिल्म ने पिछले वीकेंड ताबड़तोड़ कमाई की थी और एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था. हालांकि वर्किंग डेज में 'जवान' का बिजनेस डाउन होता नजर आ रहा था. लेकिन अपने दूसरे वीकेंड में एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर लिया है.
अपने 9वें दिन के कलेक्शन के साथ 'जवान' 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. फिल्म ने नवें दिन सिर्फ 18.1 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब फिल्म के 10वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 31.50 करोड़ का बिजनेस किया है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गया है.
'जवान' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड बता दें कि शाहरुख खान ने 'जवान' के जरिए अपनी ही ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल जहां 'जवान' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 31.50 करोड़ रुपए कमाए है तो वहीं उनकी पिछली फिल्म 'पठान' के 10वें दिन की कमाई सिर्फ 14 करोड़ का ही बिजनेस किया था. हालांकि दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से अब भी पीछे है जिसने अपनी रिलीज के 10वें दिन 38.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
क्रिसमस पर रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकीशाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े भी हैं. 'जवान' के बाद अब किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म होगी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Singham Again की शूटिंग हुई शुरु, रोहित शेट्टी की फिल्म में ये एक्टर निभाएगा विलेन का रोल