Javed Akhtar Supported Mohammed Shami: रमजान के इस पाक महीने में मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान के महीने के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पानी पीते हुए देखा गया. ऐसे में रोजा ना रखने को लेकर क्रिकेटर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वहीं दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मामले पर रिएक्टर करते हुए मोहम्मद शमी को सपोर्ट किया है.

जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और मोहम्मद शमी को सलाह दी है कि वो 'बेवकूफ' लोगों की बातों पर ध्यान ना दें. जावेद अख्तर ने लिखा- 'शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर बेवकूफों की परवाह ना करें जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. ये उनका कोई काम नहीं है. आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गर्व महसूस करा रहे हैं आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.'

बता दें कि इससे पहले अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने वाले मामले पर रिएक्ट किया था. रजवी ने एएनआई से कहा था, 'इस्लाम के जरूरी फर्ज में से एक रोजा है. अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वो बहुत बड़ा पाप करता है. भारत के एक फेमस क्रिकेट पर्सनैलिटी, मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई ड्रिंक पिया. लोग उन्हें देख रहे थे.'

रजनी ने आगे कहा था- 'अगर वो खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वो स्वस्थ हैं. ऐसी हालत में, उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पिया. पूरी दुनिया ने उन्हें ऐसा करते देखा. इससे लोगों में गलत मैसेज जाता है रोजा ना रखकर उन्होंने एक गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शरीयत की नजर में, वो एक गुनहगार हैं. उन्हें अल्लाह को जवाब देना होगा'.

ये भी पढ़ें: Hollywood Actress को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार