Chhaava Box Office Collection Day 22: लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस उमड़ रही है. इसी के साथ ‘छावा’ पर नोटों की बरसात हो रही है. फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्ते में छप्परफाड़ कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को कितनी कमाई की है?
‘छावा’ ने 22वें दिन कितना किया कलेक्शन? विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस का सूखा पूरी तरह से खत्म कर दिया है. फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई कर ली है कि मेकर्स भी हैरान रह गए हैं. यहां तक कि रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए तो ये लग रहा है कि ये फिल्म अभी रूकने वाली नहीं है और ये अभी खूब कमाई करने के मूड में है. वैसे भी इस फिलम को सलमान खान की सिकंदर ही टक्कर दे सकती है जो 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. तब तक ‘छावा’ के बाद जमकर नोट कमाने का मौका है. इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 22वें दिन 8.5 करोड़ की कमाई की है. इनमें हिंदी में फिल्म ने 6.25 करोड़ और तेलुगु में 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है
- इसी के साथ ‘छावा’ की 22 दिनों की कुल कमाई अब 492.05 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ 22वें दिन बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म‘छावा’ की कमाई में तीसरे हफ्ते में काफी गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही इस फिल्म के कलेक्शन में तेजी देखी गई और इसने हिंदी में 6.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘छावा’ ने 22वें दिन तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ इसने कई फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. हालांकि ये पुष्पा 2 और केजीएफ 2 को मात नहीं दे पाई.
- पुष्पा 2 ने 22वें दिन 8 करोड़ कमाए थे
- केजीएफ चैप्टर 2 की 22वें दिन की कमाई 6.3 करोड़ रुपये थी.
- छावा की 22वें दिन की कमाई 6.25 करोड़ रुपये है
- जवान ने 22वें दिन 5.81 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- स्त्री 2 की 22वें दिन की कमाई 5.35 करोड़ रुपये थी.
- गदर 2 ने 22वें दिन 5.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार की 'नमस्ते लंदन' के लिए कैटरीना नहीं ये टॉप एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से ठुकरा दी थी फिल्म