Star Kids Party: बॉलीवुड के स्टार किड्स ने शनिवार (11 फरवरी) एक बार फिर जमकर धमाल मचाया. ओरहान अवतरमणि ने बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं. इस पार्टी में इब्राहिम अली खान, नीसा देवगन, माहिका रामपाल, पलक तिवारी के साथ कई स्टार किड्स मौजूद थे.


ओरहान ने शेयर किए फोटोज


ओरे (ओरहान अवतरमणि) ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के तमाम फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. बताया जा रहा है कि इब्राहिम पटौदी परिवार के स्पेशल लंच के बाद इस पार्टी में शरीक होने पहुंचे थे. सफेद शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट में इब्राहिम बेहद शानदार नजर आए. वहीं, अजय-काजोल की लाडली पिंक आउटफिट में हमेशा की तरह खिलखिलाती दिखीं. श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी इस पार्टी में स्पॉट की गईं. अपनी चिन पर हाथ रखकर बेहतरीन पोज देते हुए उनकी तस्वीर ओरे के कैमरे में कैद हो गई. इनके अलावा पार्टी में अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका भी मौजूद थीं.




ऐसा है ओरहान का जॉब प्रोफाइल


हाल ही में ओरहान ने एक इंटरव्यू में अपने जॉब प्रोफाइल के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था, 'या तो मैं काम करता हूं या मैं सोता हूं. मैं काफी मेहनत करता हूं.' जब उनसे 9 से 5 के जॉब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं जिम जाता हूं और खुद पर काफी काम करता हूं. कभी-कभी मैं योगा करता हूं तो कभी मसाज कराता हूं. मैं काम करता हूं, लेकिन सिर्फ खुद पर.




बॉलीवुड पर कही थी यह बात


उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने प्रोफेशन को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, फैशन स्टाइलिस्ट, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपर, बायर, फुटबॉल प्लेयर और आर्ट क्यूरेटर हूं. बॉलीवुड को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे हर वक्त ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन मैं हिंदी अच्छी तरह नहीं बोल पाता हूं. मेरी एक दोस्त हिंदी फिल्में काफी पसंद करता है और हम दोनों ने एक साथ पद्मावत देखी थी. मुझे फिल्म देखने में तीन दिन लग गए थे, क्योंकि उसने बार-बार मुझे ट्रांसलेट करके फिल्म समझाई. इसके बाद मैं उस फिल्म को 30 बार देख चुका हूं. अभी बॉलीवुड के लिए मैं खुद को तैयार नहीं मानता हूं.




इन फिल्मों में दिखेंगे इब्राहिम-पलक


इब्राहिम सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं. उनकी बड़ी बहन सारा अली खान हैं. इब्राहिम जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. वहीं, पलक श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. वो हार्डी संधू के हिट ट्रैक बिजली-बिजली में दिख चुकी हैं. वहीं, जल्द ही हॉरर फिल्म रोजी: द सेफर्न चैप्टर में दिखाई देंगी.


Shiv Thakare: कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, पहले भी जीत चुके हैं 'बिग बॉस' का खिताब