Mahendra Singh Dhoni Unknown Facts: टीम इंडिया के कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी दीवानगी फैंस के जेहन में आज भी बरकरार है. आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाने वाले धोनी की कहानी रुपहले पर्दे पर भी आ चुकी है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में दिखाई गई धोनी की प्रेम कहानी उनकी असल जिंदगी से एकदम अलग है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको इसी हकीकत से रूबरू करा रहे हैं. 


क्रिकेट से ऐसे जुड़ा था नाता


7 जुलाई 1981 के दिन झारखंड के रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनका बचपन ऐसा नहीं था. यहां तक कि उन्होंने बचपन में तो क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा तक नहीं था. उनके पिता पान सिंह मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक रखते थे और अपनी नौकरी के सिलसिले में रांची चले गए थे. वहीं, धोनी भी बचपन में फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन टीचर की सलाह पर वह क्रिकेट खेलने लगे. 


फिल्म से अलग है धोनी की लव स्टोरी


धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्मी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में उनकी और साक्षी की लव स्टोरी दिखाई गई है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में यह कहानी एकदम अलग है. दरअसल, धोनी और साक्षी दोनों ही एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. साक्षी के दादाजी वन विभाग में अधिकारी थे, जबकि धोनी के पिता भारत सरकार के स्टील उत्पादन कारखाने में नौकरी करते थे, जो रांची में थी. इसी नौकरी की वजह से वह रांची में बस गए थे. उसी कारखाने में साक्षी के पिता भी काम करते थे, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे को जानते थे. इसके अलावा धोनी और साक्षी दोनों ने रांची के डीएवी श्यामली स्कूल में पढ़ाई की थी. हालांकि, बाद में साक्षी का परिवार देहरादून शिफ्ट हो गया था.


करीब 10 साल बाद हुई मुलाकात


साक्षी के परिवार के देहरादून शिफ्ट होने के बाद धोनी और उनकी मुलाकात साल 2007 के दौरान कोलकाता में हुई. उस वक्त टीम इंडिया कोलकाता के होटल ताज बंगाल में ठहरी हुई थी. इसी होटल में साक्षी इंटर्नशिप कर रही थीं. हालांकि, उस वक्त दोनों की मुलाकात साक्षी के मैनेजर युद्धजीत दत्ता ने कराई थी. वहीं, इस मुलाकात के बाद धोनी ने युद्धजीत दत्ता से साक्षी का नंबर मांगा और उन्हें मैसेज भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि धोनी का मैसेज देखकर साक्षी हैरान रह गई थीं. मार्च 2008 में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. वहीं, 2010 में उन्होंने शादी कर ली.


Ranveer Singh Love Life: दीपिका से पहले चार-चार हसीनाओं से आंखें चार कर चुके थे रणवीर, चौंका देगा हर एक नाम