Javed Akhtar On Kangana Ranaut: बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने सोमवार को मुंबई कोर्ट में पेश हुए. जहां उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. मामले की सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि, कंगना रनौत ने साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जो कुछ भी कहा वो झूठ के अलावा कुछ नहीं था.


कंगना के आरोपों पर जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी


दरअसल जावेद अख्तर सोमवार को मुंबई में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए थे. जहां उन्होंने ये दावा किया कि कंगना रनौत ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में उनके खिलाफ कुछ मानहानिकारक बयान दिए थे, जिससे कथित रूप से उनके सम्मान को काफी ठेस पहुंचा था. उन्होंने कहा कि, कंगना ने उस इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा वो सिर्फ और सिर्फ झूठ है उसके अलावा कुछ नहीं है.


कंगना ने लगाए थे ये आरोप


दरअसल साल 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. तो कंगना रनौत ने इंडस्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं. अगर आप उनसे माफी नहीं मांगते हैं, तो जेल जाओगे और अंत में सिर्फ एक ही रास्ता विनाश का होगा..फिर तुम आत्महत्या कर लोगे. उस वक्त उनके ये शब्द सुनकर मैं कांप रही थी... इतना ही नहीं कंगना ने तो जावेद पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने तक का आरोप लगा दिया था.


पिछले महीने जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि, 'मेरे ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं. क्योंकि मैं लखनऊ से हूं. जहां पर तू नहीं बल्कि आप कहने का रिवाज है. फिर चाहे कोई आपसे छोटा ही क्यों ना हो...ऐसे में मैं अपने ऊपर लगे उन सभी आरोपों को सुनकर काफी हैरान हूं.'


यह भी पढ़ें-Siddharth Malhotra को छोड़ Kiara Advani ने इस एक्टर के साथ री-क्रिएट किया शादी का मोमेंट, फिर डिलीट किया पोस्ट!