Japan Earthquake: 1 जनवरी को पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी दिखी, तो वहीं जापान में तेज भूकंप के झटकों ने तबाही मचा दी. इस वक्त जापान हाई अर्ल्ट पर है. वहीं इसी बीच फैमिली संग जापान छुट्टियां मनाने गए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बाल-बाल बचे. जी हां, एक्टर सही सलामत भारत वापस लौट आए हैं. 


जापान में भूकंप के तेज झटकों के बीच बाल-बाल बचे Jr NTR
इस बात की जानकारी एनटीआर ने सोशल मीडिया पर दी है. एक्टस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट शेयर करते इस आपदा पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार संग जापान में वेकेशन पर गए थे. वहीं पिछले काफी दिनों से वे जापान में ही थे. जैसे ही वह भारत के लिए रवाना हुए, उसके कुछ घंटों के बाद जापान में भूकंप के तेज झटके आए. 



फैमिली संग मना रहे थे छुट्टियां
एक्टर में जापान में हुई इस तबाही पर अफसोस जताते हुए जल्द रिकवरी की दुआएं मांगी हैं.  एक्टर अपने ट्विट में लिखते हैं "मैं आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों की खबर से गहरा सदमा लगा है. मैंने पिछला पूरा हफ्ता वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहा हूं. मजबूत रहो, जापान.'


ये भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान की हल्दी की रस्म हुई शुरू, महाराष्ट्रीयन लुक में एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव ने लूट ली लाइमलाइट