Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली आयरा खान दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं. आयरा बस अब कुछ ही दिनों में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने वाली हैं. ऐसे में जोरो-शोरों से शादी की तैयारियां चल रही हैं.


आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की रस्में हुईं शुरू
वहीं आज से कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जहां आमिर खान की पूरी फैमिली एक जुट होकर शादी की सभी रस्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं.



एक्टर की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव तैयारियों में दिखीं बिजी
वहीं बेटी की शादी के लिए आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ्स किरण राव और रीना दत्ता भी एक साथ नजर आईं. वायरल हो रहे इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि किरण राव गाड़ी से सामान निकालती हुई नजर आ रही हैं.



तो वहीं आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता भी ग्रीन कलर की साड़ी में घर से बाहर निकलती हुई नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले दामाद नुपुर के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. वहीं रीना दत्ता का घर भी फूलों से सजा हुआ दिखा. हालांकि, इस दौरान आमिर खान नदारद दिखें. 


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कल 3 जनवरी को कपल कोर्ट मैरिज करने वाला हैं. वहीं शादी के बाद आमिर खान मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देंगे, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी.


ये भी पढ़ें: 'मेरी पूरी दुनिया...', Bobby Deol ने अपने पिता धर्मेंद्र पर प्यार लुटाते हुए शेयर की प्यारी तस्वीर, भाई सनी और बहन ईशा देओल ने किया रिएक्ट