Janhvi Kapoor Photos: मौजूदा समय में बॉलीवुड (Bollywood) की उम्दा एक्ट्रेस में से एक जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों वैकेशन पर हैं. फुरसत के पलों को बिताने के लिए फिलहाल जान्हवी कपूर फ्रांस में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में में अपनी इस ट्रिप के दौरान के फोटो वीडियो भी जान्हवी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इस बीच हाल ही में जान्हवी कपूर ने एक तस्वीर ऐसी शेयर की जिसमें वह फ्रांस के एक चर्च के बाहर मेडिटेशन करती दिख रही हैं. जान्हवी के लेटेस्ट फोटो पर उनकी सौतेली बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) का मजेदार कमेंट आया है. 


हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टर बौनी कपूर और दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फ्रांस ट्रिप का जमकर लुत्फ उठा रही हैं. इस दौरान वह फ्रांस के सैर सपाटे पर भी नजर आई हैं. जिसके तहत हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जान्हवी की इन लेटेस्ट फोटो से आप अदांजा लगा सकते हैं कि वह वैकेशन को फुल एन्जाय कर रही है. जान्हवी कपूर की इन्ही तस्वीरों में एक फोटो ऐसी भी है, जिसमें वह  चर्च के बाहर ध्यान मुद्रा में बैठी हैं. साथ ही जान्हवी ने इस फोटो पर फ्रेंच भाषा में लिखा है कि विवे ला फ्रांस (लंबे समय तक रहने वाला फ्रांस). बस फिर क्या था जान्हवी की इस फोटो पर उनकी सौतेली बहन अंशुल कपूर ने बिना देरी किए फ्रेंच में लिख दिया फोमो (लापता होने का डर). इतना ही अन्य सेलेब्स भी जान्हवी की इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं. 








कुछ दिन पहले वायरल हुआ था जान्हवी कपूर का वीडियो 


इससे पहले जान्हवी कपूर का फ्रांस की सुपर मार्केट से एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में जान्हवी कपूर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के नाच पंजाबन गाने पर डांस करती दिखाई दी थी. दरअसल इस गाने पर डांस को लेकर वरुण धवन ने जान्हवी कपूर को चैलेंज किया था. मालूम हो कि फ्रांस की ट्रिप के बाद जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग में जुट जाएंगी. 


Kundali Bhagya Update: कुंडली भाग्य शो को नहीं छोड़ेंगे धीरज धूपर, ये है नया ट्विस्ट


Akshay Kumar: एक फिल्म में काम करने के 100 करोड़ तक फीस लेते हैं अक्षय कुमार, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!