Janhvi Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है. वह अपने बोल्ड लुक से फैंस के होश उड़ा देती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर मुंबई में 68वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी में शामिल हुईं, जिसमें उन्होंने वाइलेट गाउन पहनकर ग्लैमर का जमकर तड़का लगाया. अब जाह्नवी कपूर ने खुलासा कि अवॉर्ड नाइट के दौरान उनके गाउन की जिप दो बार खराब हुई थी. ऐसे में उन्हें आनन-फानन में जिप को ठीक कराना पड़ा. 


परफॉर्मेंस से पहले ड्रेस की जिप हुई खराब


जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई सारी फोटोज पोस्ट की हैं, जो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान की हैं. इसमें से एक फोटो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर के स्टेज पर परफॉर्मेंस से पहले सीढ़ियों पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, एक और फोटो में जाह्नवी कपूर कार के अंदर हैं और टेलर पीछे बैठकर एक्ट्रेस के गाउन को ठीक करता हुआ दिख रहा है.






जाह्नवी कपूर ने इंस्टा पोस्ट पर किया खुलासा


अपनी इन फोटोज़ को को पोस्ट करते हुए जाह्नवी कपूर ने पूरा मामला बताया कि आखिर अवॉर्ड्स नाइट के दौरान उनके साथ क्या हुआ था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब रेड कारपेट से 5 मिनट पहले और स्टेज परफॉर्मेंस से 12 मिनट पहले आपके गाउन की जिप खराब हो जाए.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. 


मालूम हो कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म मिली में बेस्ट एक्टर (फीमेल) के लिए जाह्नवी कपूर नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन ये अवॉर्ड आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए मिल गया.


जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में


बताते चलें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म एनटीआर 30 से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकार अपने फैंस को दी थी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास 'बवाल' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी फिल्में हैं. 


यह भी पढ़ें-Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में बरी होने पर सूरज पंचोली ने मनाया जश्न, घर के बाहर पैपराजी को बांटी मिठाइयां