Janhvi Kapoor Breakup: जाह्ववी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों अपने रिश्ते को ना तो ऑफिशियल कर रहे हैं और ना ही इसे किसी से छुपाते हुए नजर आते हैं. हर इवेंट में जाह्नवी शिखर के साथ ही नजर आती हैं. जाह्नवी ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पहले ब्रेकअप के बारे में बात की. साथ ही बताया कि कैसे पीरियड्स आने पर वो हर महीने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेती थीं.

जाह्नवी ने हॉटरफ्लाइ को दिए इंटरव्यू में बताया कि जिस पहले इंसान ने उनका दिल तोड़ा था बाद में उसी ने वापस आकर उन टुकड़ों को जोड़ दिया. 'मैंने जिंदगी में हार्टब्रेक सिर्फ एक बार अनुभव किया है लेकिन बाद में वो इंसान वापस आ गया तो सब ठीक था.'

पीरियड्स में कर लेती हैं ब्रेकअपजाह्नवी ने कहा- 'जब उनके पीरियड्स शुरू हुए थे तो वो हर महीने ब्रेकअप कर लेती थीं.' जाह्नवी ने आगे कहा- मेरे पीरियड्स के कुछ सालों में, हर महीने मैं उस शख्स से ब्रेकअप कर लेती थी. पहले दो या तीन महीने तो वह सदमे में रहता था, लेकिन उसके बाद वह 'हां, ठीक है' जैसा कह देता था.'

रोते हुए जाती थीं वापसजाह्नवी ने आगे कहा- और दो दिन के बाद मैं उनके पास रोते हुए जाती थी और सॉरी कहती थी. मुझे समझ नहीं आता था कि मेरा दिमाग ऐसा क्यों कर रहा है. ये बहुत एक्सट्रीम था. 

बता दें जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया पहले डेट कर रहे थे फिर उनका ब्रेकअप हो गया था. मगर अब दोबारा पैचअप हो चुका है. दोनों हर फंक्शन में साथ में नजर आते हैं. दोनों की आउटिंग की फोटोज भी आए दिन वायरल होती रहती हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी जाह्नवी रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ हर फंक्शन में गईं थीं.

ये भी पढ़ें: एक शो ने बनाया स्टार, फिर छोड़ दिया टीवी, कर्ज में डूबा तो घर से हो गया लापता, फिर इस एक्टर ने रेलवे स्टेशन बिताई कई रातें