Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन को मंगलवार रात उनकी न्यू ब्लैक कार में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर अपनी बहन श्वेता बच्चन के बच्चों अगस्त्य नंदा, नव्या नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ नजर आए. अगस्त्य और सुहाना के डेटिंग करने के रूमर्स हैं. वहीं अभिषेक इस दौरान कूल 'मामू' दिखे. वहीं उनकी नई कार और कार के नंबर ने भी सभी ध्यान खींचा है.
अभिषेक की नई कार के नंबर प्लेट का ऐश्वर्या से है कनेक्शनदरअसल अभिषेक की कार पर जो नंबर 5050 है, वह नंबर पहले उनकी मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास पर देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार अब बिक चुकी है. हालांकि, जिस नई कार में अभिषेक को देखा गया, उसका नंबर भी 5050 है. एक पैपराज़ो ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बताया गया है कि यह ऐश्वर्या का फेवरेट नंबर है। ख़ैर, यह हो सकता है, लेकिन वास्तव में यह बच्चन परिवार के सिग्नेचर नंबर जैसा दिखता है क्योंकि यह पहले उनकी मर्सिडीज पर भी देखा गया था. दरअसल, ऐश्वर्या राय को 5050 नंबर प्लेट वाली कार में अस्पताल ले जाया गया था, जब उन्हें आराध्या बच्चन की डिलीवरी करनी थी.
अभिषेक की कार के नंबर प्लेट की तस्वीर वायरलवहीं अब अभिषेक बच्चन की ब्रांड न्यू कार की नंबर प्लेट की तस्वीर इटरनेट पर वायरल हो रही है. वहीं लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों कह रहे हैं कि बेशक बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या में अनबन के रूमर्स फैले हों लेकिन अभिषेक आज भी ऐश्वर्या के दीवाने हैं. वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि ऐश और अभिषेक के रिश्ते में अब सब ठीक हो गया है.
5050 नंबर होता है खासवैसे बता दे कि 5050 एक ऐसा नंबर है जिसे वीआईपी नंबर माना जाता है और इसके लिए स्पेशल चार्ज लगता है. उदाहरण के लिए, शाहरुख खान भी अपनी ज्यादातर कार नंबरों में 555 नंबर का इस्तेमाल करते हैं. 5050 को एंजेल नंबर भी माना जाता है. एंजेल नंबर 5050 बैलेंस और हारमनी से रिलेटेड एक पावरफुल मैसेज भी देता है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने झकझोरकर कर रख दिया दिल और दिमाग, थिएटर्स में हुईं बैन लेकिन OTT पर हैं अवेलेबल