Janhvi Kapoor Parents Real Name: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वे अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. वहीं इस बीच खबर आई है कि एक्ट्रेस के असली मां-बाप का नाम बोनी कपूर और श्रीदेवी नहीं बल्कि अचल कपूर और अम्मा येंगर है.


जाह्नवी कपूर जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता का असली नाम बोनी कपूर नहीं बल्कि अचल सुरिंदर कपूर है. वहीं उनकी मां श्रीदेवी का रियल नेम भी अम्मा येंगर अय्यपन है. इस बात का खुलासा नवभारत टाईम्स की एक खबर में किया गया है.


इसीलिए श्रीदेवी ने बेटी का नाम रखा जाह्नवी 
बोनी कपूर ने 1996 में एक्ट्रेस श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी जिसके बाद 6 मार्च,1997 को जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ. जाह्नवी के नाम के पीछे भी एक बड़ा राज छिपा है. दरअसल उनके इस दुनिया में आने से पहले उनकी मां श्रीदेवी ने फिल्म 'जुदाई' में अनिल कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी लीड किरदार निभा रही थीं और उनके कैरेक्टर का नाम जाह्नवी था. श्रीदेवी उनके कैरेक्टर से काफी इंस्पायरड थीं इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम जाह्नवी रखा.


इस फिल्म में दिखेंगी जाह्नवी 
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की एक छोटी बहन खुशी कपूर भी हैं जो फिल्म द आर्चीव से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं जाह्नवी कपूर आखिरी बार वरुण ध्वन के साथ फिल्म 'बवाल' में दिखाई दी थीं. फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी और दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी. अब वे 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Mission Raniganj Teaser Out: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का टीजर हुआ आउट, इंडियन कोल मिशन की चुनौतियों को दिखाती है फिल्म