Janhvi Kapoor Chennai House Tour : फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब छाई रहती हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस ने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) और बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ मिलकर मुंबई के बांद्रा में एक नया घर खरीदा है. रिपोर्ट्स में इस नए घर की कीमत 65 करोड़ बताई गई. वहीं अब जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने चेन्नई वाले घर की टूर कराई है.


हाल ही में जाह्नवी कपूर ने वोग इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपने चेन्नई वाले घर की टूर कराई है. जाह्नवी कपूर का ये घर काफी आलिशान और पुराना है. इसे उनकी मां श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ शादी होने से पहले खरीदा था.


कैसा है जाह्नवी का ये घर?
जाह्नवी ने वोग इंडिया के साथ अपने इस घर की सैर कराई है. उनके इस घर को देखकर काफी एंटीक फील आता है. इस घर की सजावट में पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इस घर में एक दीवार ऐसी भी है, जिसे पुरानी तस्वीरें से सजाया गया है. इस दीवार पर श्रीदेवी, बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर के बचपन की कई तस्वीरें मौजूद हैं.


जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि उनकी मां के गुजर जाने के बाद उनके पिता ही इस घर की देखभाल करते हैं. उन्होंने इस घर का रेनोवेशन भी कराया था और रेनोवेशन श्रीदेवी की पसंद के हिसाब से ही हुआ था. इस घर में बोनी कपूर का एक छोटा सा ऑफिस भी है.


बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं करने देती थीं मां
इस होम टूर में जाह्नवी कपूर ने इस घर के बाथरूम का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां उन्हें बाथरूम को लॉक नहीं करने देती थीं. उन्हें लगता था कि जाह्नवी बाथरूम में छुपकर लड़कों से बात करेंगी. उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि इस घर के बाथरूम में आज भी लॉक नहीं है. बहरहाल, इस वीडियो को देख मालूम होता है कि जाह्नवी का ये घर बेहद ही खूबसूरत है.



यह भी पढ़ें-


Ponniyin Selvan 1 Collection : पोन्नियिन सेल्वन: 1 ने कमाई के मामले 'विक्रम' और 'रोबोट 2.0' को छोड़ा पीछे, जानें कलेक्शन