Janhvi Kapoor Comment: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दोनों बहनें आए दिन मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. जहां प्यार होता है वहां लड़ाई भी होती है. ऐसा ही कुछ जाह्नवी और खुशी के बीच हुआ था. जिसके बाद जाह्नवी ने खुशी के पोस्ट पर कमेंट करके उनसे माफी मांगी है. जाह्नवी का ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं खुशी ने जाह्नवी के कमेंट का रिप्लाई भी किया है.


खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ मिरर सेल्फी शेयर की हैं. जिसमें वो ग्रे हाईनेक स्वेटशर्ट में मेकअप चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने डार्क मेकअप किया हुआ है. इन फोटोज को शेयर करते हुए खुशी ने थप्पड़ मारने वाली इमोजी पोस्ट की.


जाह्नवी ने किया कमेंट
खुशी के पोस्ट पर उनकी बड़ी बहन जाह्नवी ने कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट किया- 'मैं तुम्हे मिस कर रही हूं, आई एम सॉरी और आई लव यू.' जाह्नवी के कमेंट का उनकी बहन खुशी ने जवाब भी दिया है. खुशी ने लिखा- 'मिस यू, लव यू, आई एम सॉरी हीहीहीहहीही....'






फैंस और फैमिली मेंबर ने किया कमेंट
खुशी कपूर के पोस्ट पर फैंस और फैमिली के कई लोगों ने कमेंट किया है. शनाया कपूर ने कमेंट किया- मिस यू. शिबानी अख्तर ने कमेंट किया- वाओ. खुशी के पोस्ट पर कई फैंस भी कमेंट कर रहे हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आखिरी बार वरुण धवन के साथ बवाल में नजर आईं थीं. ये फिल्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फिल्म में एक कपल के अजीब रिश्ते के बारे में दिखाया गया था. इसके अलावा वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में हार्ट रोब गाने में नजर आईं थीं. जाह्नवी जल्द ही जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ देवारा में नजर आएंगी. इस फिल्म से वो तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी.


वहीं खुशी कपूर की बात की जाए तो वो द आर्चीज से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. वो अब जल्द ही इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: जब बॉलीवुड के इन एक्टर्स को आम लड़की से हुई मोहब्बत, फिर शादी कर बसाया घर, लिस्ट में कईं बड़े स्टार्स शामिल