Valentine 2024: जब बॉलीवुड के इन एक्टर्स को आम लड़की से हुई मोहब्बत, फिर शादी कर बसाया घर, लिस्ट में कईं बड़े स्टार्स शामिल
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के आइडल कपल माने जाते हैं. दिल्ली के बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीर राजपूत से शाहिद ने साल 2015 में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
हैंडसम हंक आर माधवन ने भी एक आम लड़की से शादी रचाई है. उन्होंने साल 1999 में एयरहोस्टेस सरिता बिरजे संग सात फेरे लिए थे.
वहीं इन लिस्ट में जॉन अब्राहम का भी नाम शामिल है. एक्टर ने साल 2014 में बैंकर प्रिया रुंचल से शादी कर सभी को चौंका दिया था.
एक समय था जब विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय संग अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहे. लेकिन फिर साल 2010 में उन्होंने कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा संग शादी कर ली. दोनों ने अपने घर वालों की मर्जी से शादी की थी.
वहीं बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने अपने बचपन के प्यार परवीन शाहीन को अपना जीवनसाथी बनाया. एक्टर ने साल 2006 शादी रचाई थी.
जिमी शेरगिल को अपना प्यार एक कजिन की शादी में मिला था. उन्होंने साल 2001 से प्रियंका पुरी संग सात फेरे लिए थे.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र ने भी एक आम लड़की शोभा कपूर से शादी की थी.
श्रेयस तलपड़े का भी दिल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर नहीं बल्कि एक आम लड़की पर आया था. उन्होंने अपने कॉलेज के प्यार दीप्ति तलपड़े संग साल 2004 में शादी रचाई थी, जो पेशे से एक साइकेट्रिस्ट हैं.
नील नितिन मुकेश ने भी अपने माता-पिता की मर्जी से रचाई थी. एक्टर ने साल रुक्मिणी सहाय संग अरेंज मैरिज किया था.