ना प्रियंका-निक की तरह राजस्थान के रॉयल पैलेस में शाही शादी, न विराट-अनुष्का की तरह इटली की खूबसूरत वादियों में डेस्टिनेशन वेडिंग और न ही दीपिका-रणबीर की तरह दिल्ली से मुंबई तक कई रिसेप्शन पार्टियां. श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने अपनी शादी को लेकर ऐसा प्लान बनाया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.


जाह्नवी ने देखा शादी का अनोखा सपना


बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में आए अभी तीन साल ही हुए हैं. लेकिन अब वो हिन्दी सिनेमा का एक चर्चित चेहरा बन चुकी है. धड़क, रूही और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्में करके उन्होंने दिखा दिया कि उनके अंदर अभिनय की कितनी क्षमता है. हर फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग में निखार आ रहा है. जाह्नवी कपूर के करियर की ये तो बस शुरुआत है लेकिन उन्होंने अपनी शादी को लेकर अभी से पूरी तैयारी कर ली है. पीकॉक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अपनी कैसी शादी चाहती हैं.


मेंहदी-संगीत सेरेमनी होगी बेहद खास


जाह्नवी ने अपना पूरा वेडिंग प्लान तैयार कर रखा है. इंटरव्यू में जब उनसे बैचलर पार्टी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो ये पार्टी कैप्री में एक यॉट पर करना चाहेंगी. वो अपनी शादी की सारी रस्में तिरुपति में करना चाहती हैं और जहां तक मेंहदी और संगीत सेरेमनी का सवाल है तो ये फंक्शन वो मलयापुर में श्रीदेवी के पैतृक घर में करना चाहती हैं. जब उनसे रिसेप्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘क्या ये जरूरी होता है’. जाह्नवी अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया कोई हेवी लहंगा पहनने के बजाय कांजीवरम या पट्टू पावडाई साड़ी पहनना पसंद करेंगी.


मोगरा के फूलों से होगी सजावट


जाह्नवी से जब शादी की थीम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने भी अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की पसंद के फूलों का जिक्र किया. जाह्नवी ने कहा कि शादी की सजावट मोगरा के फूलों और मोमबत्तियों से की जानी चाहिए. शादी का पूरा फंक्शन दो दिन में ही खत्म होना चाहिए. उनकी शादी की सारी तैयारियां उनकी बहन अंशुला देखेंगी. अगर पापा बोनी कपूर और खुशी इमोशनल हुए तो वो उन्हें संभाल सकती हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में पहले उनके साथ कार्तिक आर्यन काम कर रहे थे लेकिन बाद में करण ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.


ये भी पढ़ें- 


Gauri Khan ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर को किया डिजाइन, देखें तस्वीरें


bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर