Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 6: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water ) या ‘अवतार 2’ ((Avatar 2) दुनिया भर की ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी जेम्स कैमरून की फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन में भी लगातर बढ़ोतरी हो रही है. फिल्म पहले वीक में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच गई हैं. चलिए जानते हैं ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की.


अवतार द वे ऑफ वाटरने छठे दिन कितना कलेक्शन किया
‘अवतार’ के सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है और जमकर कमाई भी कर रही है. हालांकि पहले वीकेंड के मुकाबले वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है बावजूद इसके ‘अवतार 2’ का कलेक्शन काफी बेहतर है. कमाई की बात करें तो  फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. फिल्म ने चौथे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के मंगलवार को 16.5 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म के बुधवार यानी छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.


अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 15.25  करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 179.30 करोड़ रुपये हो गया है.


'अवतार 2' जल्द 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के नजदीक
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को भारत में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है. इसी के साथ फिल्म की कमाई का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. इस वीकेंड तक फिल्म के 200 करोड़ के  क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ दिया था.  बता दें कि 'अवतार 2' की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें:-Harman Baweja Become Father: पापा बने 'लव स्टोरी 2050' फेम एक्टर हरमन बावेजा...पत्नी शाशा ने दिया बेटे को जन्म